कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने कानपुर कमिश्नर का किया सम्मान
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने कानपुर कमिश्नर का किया सम्मान

पुलिस की प्राथमिकता व्यापारियों की सुरक्षा: अखिल कुमार 

कानपुर के व्यापारी कमिश्नरेट पुलिस के साथ: जिलाध्यक्ष

कानपुर। उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष सचान ने नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार से मिला।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष आशीष सचान ने बताया कि नव वर्ष पर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार का भव्य स्वागत बुके भेंटकर करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। श्री सचान ने कहा कि शहर की पुलिस ने बीते वर्ष में सराहनीय कार्य किया है। कानपुर पुलिस बिना थके लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा समर्पित रहती है। बीते वर्ष में कानपुर कमिश्नर के द्वारा चलाए गए अपराध मुक्त कानपुर की मुहिम का ही नतीजा है कि इतने बड़े महानगर में अपराधियों का मनोबल टूटा है। और व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए व्यापार कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा बीते वर्ष में सक्रियता और कड़ाई के कारण ही आज कानपुर अपराध मुक्त महानगर बनने की दिशा में अग्रसर है। और पुलिस का भी मनोबल व्यापारियों ने हर समय बढ़ाया है। कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार ने जिलाध्यक्ष आशीष सचान का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि व्यापारी समाज निडर होकर अपना व्यापार संचालित करें तथा पुलिस की प्राथमिकता व्यापारियों की सुरक्षा हे। किसी भी व्यापारी साथी को कोई भी परेशानी हो तो वो सीधे मुझसे आकर मिल सकते हे। कोई आपको परेशान करता हे तो मुझे बताए उसका निस्तारण तुरंत किया जाएगा। एवं नगर के व्यापारियों के द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए भी व्यापारियों को धन्यवाद कहा। जिलाध्यक्ष आशीष सचान ने कहा कि बीते वर्ष में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस टीम ने मेहनत कर नगर की कई अपराधिक घटनाओं तथा लूट की वारदात का खुलासा किया। ऐसे में हम व्यापारियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम पुलिस टीम का सम्मान करें तथा नगर का आम जनमानस तथा सभी वर्ग के लोग पुलिस का सहयोग करे। 
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष आयुष द्विवेदी प्रदेश मंत्री मनोज तिवारी, सुभाष चंद्र गुप्ता भानु ठाकुर,पंकज शुक्ला सिद्धार्थ जैन, विनीत त्रिपाठी,हिमांशु सैनी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ