प्रेस क्लब ऑफ यूपी के अध्यक्ष ने फिल्म रहनुमा का किया मुहूर्त
प्रेस क्लब ऑफ यूपी के अध्यक्ष ने फिल्म रहनुमा का किया मुहूर्त

फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग: नदीम

फतेहपुर। एनजे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म रहनुमा का गुरूवार को मुहूर्त हुआ। इस फिल्म की शूटिंग फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। इस फिल्म में जनपद के अलावा लखनऊ, रायबरेली के साथ ही अन्य जनपदों के कलाकारों को अभिनय करने का मौका भी मिलेगा।
शहर के कलक्टरगंज स्थित एक लॉज में फिल्म रहनुमा का मुहूर्त आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने शिरकत की। सर्वप्रथम प्रोडक्शन के लोगों ने मुख्य अतिथि का बुके भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात फिल्म रहनुमा का मुहूर्त किया गया। फिल्म रहनुमा के निर्माता एवं निर्देशक नदीम जावेद ने बताया कि इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में ज्योति गुप्ता जानवी, विकास ओबराय, ललित भंडारी, सुभाष सिंह, बॉबी, आरती गुप्ता, अनीस शेख, स्वाती वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, वेद प्रकाष, कुलदीप विश्वकर्मा, किरण गौतम, अजमी कमर, श्याम मोहन तिवारी सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। उन्होने बताया कि कहानी शालिनी दीपिका मार्क तो पटकथा/संवाद डा. श्रीराम दोस्त ने लिखा है। फिल्म के गीत प्रतिभा सुरेश खांडेकर ने लिखे हैं। उन्होने बताया कि फिल्म की शूटिंग फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। हमारा मकसद जनपद के कलाकारों को आगे बढ़ाना है। यदि कोई भी कलाकार रूचि रखता है तो अपनी डिटेल भेज सकता है। उन्होने फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये एक प्रेम कहानी है। दूसरी ओर बड़े बजट की फिल्म के फाइनेंसर सुभाष सिंह ने भी अपनी एक फिल्म की घोषणा की। रहनुमा के बाद एनजे फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक बड़ी अवधि फिल्म का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मो. शमशाद ने कहा कि एनजे फिल्म प्रोडक्शन एक ऐसा प्रोडक्शन है जो हमेशा से फिल्म निर्माण का कार्य करता आया है। निर्माता एवं निर्देशक नदीम जावेद अपने बैनर से लगातार फिल्मों का निर्माण कर करके जनपद के साथ-साथ माया नगरी मुंबई में अपने नाम का जलवा बिखेर रहे हैं। जनपद की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म भी दे रहे हैं। मुहूर्त सीन भोजपुरी जगत के कलाकार ललित भंडारी, ज्योति गुप्ता, विकास ओबराय व सुभाष पर फिल्माया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नफीस अहमद जाफरी, सुनील गुप्ता, प्रचार मंत्री मो0 शाहिद, नगर अध्यक्ष उमेश चन्द्र मौर्या भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ