पुलिस कर्मियों को मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गयी शपथ
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा। “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों को मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गयी शपथ पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में आज दिनांक 25.01.2025 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर सभी पुलिस कर्मियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारों के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को अपने मताधिकारों के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी ।