अपर जिलाधिकारी ने जिला व महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी ने जिला व महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण


फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय (पुरूष), जिला चिकित्सालय(महिला) के प्रसूती वार्ड का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान प्रसूती महिलाओं व उनके परिजनों से अस्पताल द्वारा शीतलहर / ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए ठण्ड से बचाव हेतु उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारें में जानकारी प्राप्त की गयी जिस पर उन लोगों के द्वारा संतुष्टि व्यक्त किया गया। जिला चिकित्सालय महिला के प्रसूति वार्ड में कुल 34 बेड की क्षमता है, इसके अतिरिक्त 02 प्राइवेट बेड भी उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान मौके पर वार्डों में रूम हीटर जलते हुये पाये गये और प्रत्येक प्रसूति महिलाओं के पास 02-02 कम्बल उपलब्ध मिले। जिन वार्डों में रूम हीटर नही लगे थे वहां पर लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने प्रसूति महिला एडमिट पंजिका व स्टोर रूम में स्टाक रजिस्टर की भी जांच की गयी। प्रसूति महिला एडमिट पंजिका में 17 प्रसूति महिलाओं का पंजीकरण किया गया है।  स्टाक रजिस्टर में 133 कम्बलों की इण्ट्री पाई गयी । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय (पुरूष) द्वारा अवगत कराया गया है, कि अस्पताल में कुल 25 रूम हीटर एवं 133 नग कम्बलों के अतिरिक्त 500 नग कम्बल रिजर्व में मुख्य भण्डार गृह में रखे गये हैं। प्रसूति महिलाओं के साथ जो भी तिमारदार आये हुये हैं, उनके लिए भी कम्बल उपलब्ध कराये जाने का आदेश निर्गत कर दिया गया है। अस्पताल के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिवस वार्ड में साफ-सफाई व शीत लहर से बचाव हेतु सभी प्रसूति महिलाओं एवं उनके तिमारदारों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए इसकी जांच करते हुए उन्हें इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही की जा रही है।
इस अवसर पर जिला आपदा विशेषज्ञ व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र