निजीकरण का बिजली विभाग में खौफ निजीकरण न हो इसलिए बिजली विभाग चेकिंग अभियान में लाई तेजी
निजीकरण का बिजली विभाग में खौफ निजीकरण न हो इसलिए बिजली विभाग चेकिंग अभियान में लाई तेजी

80 लोगों की काटी गई बिजली व बकाया बिल 45000 रुपए जमा हुआ

बिंदकी फतेहपुर
विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान बिजली का बिल न जमा करने पर 80 लोगों की बिजली काट दी गई चेकिंग अभियान के दौरान तथा ओटीएस कैंप कुल ₹45000 का बकाया बिल जमा कराया गया हिदायत दी गई की सभी लोग अपना बिजली का बिल जमा करें वरना लाइन काट दी जाएगी और बिना बिजली का बिल जमा किये यदि लाइन जोड़ी गई तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के जनता गांव में बुधवार की शाम 4:00 बजे तक पुलिस की मौजूदगी में विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली का बिल जमा ना होने पर 80 लोगों की बिजली काट दी गई। अभियान में चल रहे अधिकारियों तथा कर्मचारी के पास व गांव में लगे ओटीएस कैंप में कुल 45000 रुपए बकाया विद्युत बिल जमा किया गया। इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने कहा कि गुरुवार को जाफराबाद गांव में विद्युत चेकिंग अभियान तथा कैंप लगाया जाएगा। लोगों ने दबी जुबान से कहा कि निजीकरण का खौफ बिजली विभाग चेकिंग अभियान में लाई तेजी जनता गांव में चेकिंग अभियान तथा कैंप के दौरान अवर अभियंता सुरेश कुमार, टीजीटू एसके मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार, कैशियर वीरेंद्र उत्तम,  लाइनमैन टिंकू विनोद कुमार राकेश कुमार सोनकर रामबरन यादव तथा फूल सिंह सहित तमाम विद्युत विभाग के कर्मचारी के अलावा कोतवाली बिंदकी के पुलिस बल में सिपाही हरेंद्र सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र