दलित किशोरी से मारपीट छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल
असोथर/फतेहपुर।दलित किशोरी से मारपीट अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को असोथर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है
घटना गांव सरांयखालिस थाना असोथर की है वादी पवन कुमार ने आरोप लगाया है की अखिलेश व राजू ने बहन पारूल को घर में अकेली पाकर घुस गए और बुरी नियत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत करने लगे शोरगुल सुनकर भाग गये आरोपी के घर जब शिकायत करने गये तो राजू व उसकी माता द्वारा गाली गलौज किया गया एफआईआर में अंकित आरोपो की सत्यता का विवरण प्रभारी निरीक्षक थाना असोथर द्वारा बताया गया की विपक्षी द्वारा पीड़िता पारूल को अकेला पाकर उसके घर में घुस कर अश्लील हरकत की गई आरोपी के घर वालों ने पीड़िता भाई के साथ शिकायत करने गयी तो गाली गलौज किया गया विपक्षी अखिलेश को अन्तर्गत धारा 170,126,135 बीएनएसएस में चालान करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया है पीड़िता के मेडिकल परीक्षण व अन्य विधिक कार्यवाही करायी गयी है।