मंदिर में घंटा चढ़ाने जा रहे टेंपो चालक की बिजली करंट से मौत*
*मंदिर में घंटा चढ़ाने जा रहे टेंपो चालक की बिजली  करंट से मौत*

असोथर थाना क्षेत्र के गांव मटिहा निवासी चेतन सिंह उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बृजभूषण सिंह कि विद्युत करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है  बताते हैं कि चेतन सिंह टेंपो चालक था रोज कमाने खाने वाला परिवार है   खेती बाड़ी एक वीघा भी नहीं है चेतन सिंह गांव में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने व झंडा चढ़ाने के लिए जा रहा था मंदिर के समीप झूल रहे विद्युत तार  में झंडा लगा हरा बांस टच हो गया था और बांस में करंट दौड़ गया जिससे चेतन सिंह झुलस गया था जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए फतेहपुर लेकर जा रहे थे रास्ते में चेतन ने दम तोड दिया पत्नी सुशीला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया है मृतक के एक लड़का एक लड़की है और सगे तीन भाई हैं
टिप्पणियाँ