हॉड कपाऊ जानलेवा सर्दी में पात्र वृद्धों, गरीबों, दिव्यांगों तथा विधवाओं का सम्मान कर कम्बलों के वितरण का किया गया आयोजन
हॉड कपाऊ जानलेवा सर्दी में पात्र वृद्धों, गरीबों, दिव्यांगों तथा विधवाओं का सम्मान कर कम्बलों के वितरण का किया गया आयोजन


फतेहपुर।संस्था श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर द्वारा सह संस्थापक राम गोपाल जी की दसवीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई । साथ ही हॉड कपाऊ जानलेवा सर्दी में पात्र वृद्धों, गरीबों, दिव्यांगों तथा विधवाओं का सम्मान कर कम्बलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रामगोपाल जी के चित्र में माल्यार्पण किया गया। साथ ही हाॅड कपाऊ जानलेवा सर्दी में बचाव हेतु वृद्धों गरीबों दिव्यांगों तथा विधवाओं को कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंधक सीताराम यादव ने कहा कि परमात्मा सब को सब कुछ नहीं देता है कुछ लोगों को देता है तो वह यह सोच कर देता है कि अगर इनके हाथों को मजबूत करूंगा तो यह गरीब असहाय और मजबूर लोगों की मदद करेगा। जिससे हम सबको असहाय लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। वह इंसान किस काम का जो किसी के काम ना आ सके।  उपाध्यक्ष डॉक्टर वकील अहमद ने कहा कि अगर कुछ पाने की हसरत है तो पहले देना सीखो इसी फार्मूले पर चलते हुए हमारी संस्था ऐसे ही विशेष लोगों की सेवा में लगा हुआ है। कहते हैं कि कुदरत अपने काम के लिए कुछ खास लोगों को चुनती हैं। किसी शायर ने कहा कि मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे दाना खाक में मिलकर गुल–ओ– गुलजार होता है। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि मानव सेवा की सर्वोत्तम सेवा है। आये हुए अतिथियों का अभार व्यक्त किया। 
इस शुभ अवसर पर रामकिशोर, पवन कुमार, रमेश, अर्जुन सिंह, देशराज, हमीद, हेमंत सिंह, महेंद्र सिंह, सर्वेश कुमार, ओम लता, सावित्री, रामादेवी, चंद्रपाल, वीरेंद्र हरिपूजन, सुनीता देवी,  छेदी, चंद्र कली, शीला, ब्रज रानी, फूल कली व कृष्णा देवी सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ