गोली काण्ड से पीड़ित प्रधान के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा। जनपद के थाना बिसंडा अंतर्गत गोलीकांड के पीड़ित ग्राम प्रधान के घर पहुंच समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार थाना-बिसण्डा बांदा पहुँचा। प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित के घर जाकर कोरी रागलाल जयन, उनको पत्नी, पुत्र और परिवार व आसपास के लोगों से मुलाकात व वार्ता कर दिनांक-18.01.2025 को ग्राम प्रधान कोरी रामलाल जयन की हत्या करने के इरादे से घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने की घटना की जानकारी प्राप्त की तथा पीड़ित को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मण्डल घटना की जांच रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को सौंपेगा। सपा जिलाध्यक्ष डा० कुशवाहा व प्रतिनिधि नण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, घटना के अनुसार वादी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा नहीं लिखा गया है और न ही सभी मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। यदि पुलिस मुस्तैद रहती तो यह घटना नहीं होती। क्योंकि ग्राम प्रधान कोरी रामलाल जयन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की पी.डी.ए. जन संवाद जनसभा का कार्यक्रम कराया जाना था जो सत्ता समर्थित गांव के दबंग को नागवार गुजर रहा था, पी०डी०ए० के लोगों में दहशत फैलाने और होने वाली जनसभा को फेल करने के लिए गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया। तीसरी बार के प्रधान कौरी रामलाल जयन व इनके परिवार के लोंगो भयभीत हैं, इनकी जान-माल को खतरा है इसलिए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित और पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की मांग किया घटनाओ माया ओर है भाजपा की सरकार आयी है. तब से दलितों, पिछड़ो, अल्पसंख्यकों के उपर कुन की घटनाओं में बाढ़ आई है. पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न होने से लोगों में जोर अल्पसंख है। किसानों महिला दलितों पिछडों, अल्पसंख्यको के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से लगाकर संसद तक घटनाओं की आवाज बुलेन्द करेगी।