जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया
जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया

फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी  ने बताया कि  उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा  रानी चन्द्रप्रभा महाविद्यालय, शहजादपुर, खागा अभय प्रताप सिंह महाविद्यालय, कुँवरपुर रोड बिन्दकी, फतेहपुर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in एवं www.ncs.gov.in पर पंजीयन होना चाहिए। रोजगार मेला में शिव एच.आर. सोल्यूशन्स हेतु हाईस्कूल/इंटर उर्तीण आयु 18 से 32 वर्ष के पुरुष, अभ्यर्थियो का रू.17000 प्रतिमाह वेतन, कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स हेतु हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक/आई टी आई उर्तीण आयु 18 से 26 वर्ष के पुरूष, महिला अभ्यर्थियो का रू. 15000 प्रतिमाह वेतन, पीपुल मंत्रा कम्पनी हेतु हाईस्कूल / इंटर/ स्नातक उर्तीण, आयु 18 से 26 वर्ष के पुरुष, महिला अभ्यर्थियो का रू.20000 प्रतिमाह वेतन, पीपल ट्री आनलाइन सर्विसेज हेतु आई.टी.आई. उर्तीण, आयु 20 से 25 वर्ष के पुरुष, महिला अभ्यर्थियो का रू. 13000 प्रतिमाह वेतन एवं शिव शक्ति एग्री टेक हेतु इंटर उर्तीण, आयु 20 से 30 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियो का रू. 8500 प्रतिमाह + अन्य भत्ते वेतन के लिये चयन सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर प्राप्त कर सकते है।
टिप्पणियाँ