फुटपाथ पर अतिक्रमण…पार्क बन गए कूड़ा घर, नगर निगम और यूपीसीडा के बीच फंसे उद्यमी, कही ये बात
न्यूज।औद्योगिक क्षेत्र पनकी साइट नंबर-5 बदहाल है, जहां के उद्यमी नगर निगम और यूपीसीडा के बीच फंसे हैं। हर साल 3.5 करोड़ रुपये टैक्स देते हैं, फिर भी सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं।
कानपुर में औद्योगिक क्षेत्र पनकी के साइट नंबर-5 में नियमित रूप सफाई न होने और जगह-जगह अतिक्रमण से फैक्टरी मालिक परेशान हैं। पार्क के लिए छोड़ी गई जगह को लोगों ने कूड़ा घर बना दिया है। हर साल करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये टैक्स देने के बाद भी उद्यमियों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं। नगर निगम और यूपीसीडा के बीच उद्यमी फंसे हैं। इससे औद्योगिक क्षेत्र बदहाल हैं।
क्षेत्र में जगह-जगह टट्टर डालकर लोगों ने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर लिया है। इस वजह से ट्रकों के निकलने व पार्किंग करने में दिक्कत होती है। अगर एक साथ किसी फैक्टरी के तीन-चार ट्रक आ जाएं, तो जाम जैसी स्थिति बन जाती है। नालियों पर निर्माण होने से कर्मचारी सफाई नहीं करते, जिससे नालियां चोक हो जाती हैं और गंदगी पसरी रहती है। कई-कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाया जाता है। इससे फैक्टरी मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।