वाहनो की टक्कर में महन्त सहित तीन श्रद्धालु घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के एनएच 2 बिलंदा के समीप प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे चार पहिया वाहन में तेज रफ्तार आ रही दूसरी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे महन्त समेत तीन श्रद्धालु घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रान्त जयपुर जनपद के गोविन्दगढ़ के खेजरौली गाँव से गुरु नर्सिंग दास जी के 80 वर्षीय शिष्य राम देव दास जी महाराज अपने गाँव निवासी भगवान साई सैनी के 40 वर्षीय पुत्र मूल चन्द सिंह, राम लाल के 50 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश पटवा के साथ चार पहिया वाहन पर सवार होकर प्रयागराज महकुम्भ गंगा स्नान करने गए थे। स्नान कर जब वह वापस राजस्थान लौट रहे थे तभी थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बिलंदा के समीप उनके चार पहिया वाहन को पीछे से दूसरा चार पहिया वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे वाहन में सवार महन्त व उनके दोनों साथी तीनों लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मामूली रूप से चोटिल मूल चन्द सिंह और ओम प्रकाश पटवा को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए महन्त राम देव दास जी महाराज का इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------
वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मंझिल गांव चौकी के समीप एनएच 2 में शुक्रवार की सुबह वाहन से उतर कर लघुसंका करने जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध को विपरित दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रान्त के जिला करनाल थाना कुंजपुरा गांव बडा गांव निवासी स्व0 मास्टर नन्ना सिंह का पुत्र जितन्द्र सिंह जो चार पहिया वाहन से अपने कुछ साथियों सहित प्रयागराज कुम्भ मेला जा रहे थे। जैसे ही वाहन मंझिल गांव चौकी समीप एनएच 2 में पहुंचा उसी समय हाइवे किनारे वाहन खडा कर जितेन्द्र लघुशंका करने के लिए जा रहा था। इसी बीच विपरित दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर घटना स्थल पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का भतीजा राजेन्द्र सिंह ने दी है।
-----------------------------------------------
एचटी लाइन से छुई सरिया मजदूर की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलादादपुर में शुक्रवार की सुबह एचटी में सरिया छू जाने से 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी रामदुलारे पासवान का पुत्र आशाराम अलादादपुर निवासी मो0 इस्लाम के घर निर्माण हो रहा था। जिस पर आशाराम सरिया लेकर छत पर जा रहा था। तभी ऊपर निकली 11 हजार हाई टेन्शन विद्युत तार से सरिया छू गयी जिससे मजूदर करंट की चपेट में आ गया। तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मोर्चरी पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। हादसे के बाद जहां परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं मृतक का भाई राजकुमार ने मकान मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
-----------------------------------------------