अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से 166.65 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद
संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा । जनपद के थाना अतर्रा पुलिस द्वारा दिनांक 16/17 जनवरी की रात्रि को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले 2 अभियुक्तों को थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम खम्हौरा से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । बताया गया कि थाना अतर्रा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम खम्हौरा में कुछ लोग द्वारा अपने घरों के अन्दर हाते में अवैध गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम खम्हौरा में रणधीर सिंह व नग्गू ठाकुर के घर मौके पर छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जबकि एक अभियुक्त कल्लू सिंह पुत्र रणधीर सिंह मौका पाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा मौके से रणधीर सिंह के घर से 72 किलोग्राम अवैध हरा गांजा तथा नग्गू ठाकुर के घर से 94 किलो 650 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है । इस सम्बन्ध में थाना अतर्रा में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा टीम की सराहना करते हुए 25 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।