बांदा केन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बांदा। जनपद में गुरुवार को बांदा केन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले दो वर्षों से लगातार बांदा के केन नदी घाट के केन जल आरती स्थल पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति, जिला गंगा समिति, गंगा समग्र कानपुर प्रांत एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में महंत सत्यनाथ योगी ने कहा कि कार्यक्रम में भव्य नौका दौड़ प्रतियोगिता में नौका धावकों ने अपनी मेहनत और कलाकारी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं दूसरी तरफ राधा और कृष्ण की जोड़ी और उनके मनमोहक नृत्य को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया तथा सभी ने राधा कृष्ण के सुंदर मनोरम दृश्य का आनंद लिया। इस मौके पर बुंदेलखंड की प्रसिद्ध दिवारी नृत्य कला का आयोजन भी किया गया जिसमे कलाकारों ने अपनी कलाबाजी और सुंदर प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। वहीं गायन व वादन में भी कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से लोगों को ताली बजाने को विवश कर दिया। केन घाट को रंग बिरंगी रंगोली से सजाकर बालिकाओं ने अपनी सुंदर कलाकृति से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया तथा कार्यक्रम में पधारे सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में नौका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को उपहार भेंट किया गया तथा दिवारी नृत्य कला, गायन व वादन एवं रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया।