चोरी की चारपहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी की चारपहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार 

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। जनपद के थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चारपहिया वाहन व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के चारपहिया वाहन टवेरा व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 4 जनवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अमर टाकीज चौराहे से चारपहिया वाहन व महोबा से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दिया गया था अंजाम। पुलिस अधीक्षक बांदा  अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में कल दिनांक 11 जनवरी को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चारपहिया वाहन व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि दिनांक 4 जनवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले रहमत उल्ला पुत्र अमानत उल्ला द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गई कि उनकी रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा उनकी चारपहिया गाड़ी टवेरा अमर टाकिज के पास से चोरी कर ली गई । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम में आज दिनांक 11.01.2025 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए केन नदी पुल के पास से चोरी के टवेरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की चारपहिया वाहन टवेरा किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया वह और उसके अन्य साथी फारुक उर्फ आफताब ने दिनांक 04.01.2025 को जनपद महोबा से मोटर साइकिल चोरी कर बांदा आये और बांदा में मौजूद तीसरे साथी शाहिद पुत्र तेज खान के साथ मिलकर अमर टाकीज चौराहे से पास खड़े टवेरा को चोरी कर मोटरसाइकिल वही पर छोड़कर टवेरा गाड़ी से चले गये थे । घटना में शामिल अन्य 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र