राष्ट्रीय मतदाता दिवस में एसडीएम तथा सीओ की मौजूदगी में निकाली
गई जागरूकता रैली
कोतवाली में दिलाई गई शपथ
नए मतदाताओं को दी गई डमी वोटर आईडी
बिंदकी फतेहपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर यूपी जिला अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई तहसील परिसर में युवा मतदाताओं को डमी वोटर आईडी दी गई वहीं कोतवाली परिसर में शपथ दिलाई गई।
कस्बे में शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे से राष्ट्रीय जागरूकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी सीओ वीर सिंह, तहसीलदार अचिलेश कुमार तथा नायब तहसीलदार रचना यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर से प्रारंभ हुई और तहसील रोड ललौली चौराहा सहित प्रमुख मार्गो में घूमी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर तहसील परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गीत संगीत के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा नए मतदाताओं को वोटर आईडी की डमी दी गई। बूथ लेवल ऑफीसरों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। कोतवाली बिंदकी परिसर में एसडीएम तथा सीओ ने मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।