पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है - शालिनी पटेल
बांदा। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य घटना को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की वरिष्ठ नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने गंभीर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शालिनी सिंह पटेल ने अपने पत्र में लिखा, "पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से यह स्पष्ट हो गया है कि देश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर हालात चिंताजनक हो गए हैं। पत्रकार केवल समाज का आईना होते हैं, जो सच्चाई को जनता तक पहुंचाते हैं। लेकिन जब उनके जीवन पर ही खतरा मंडराने लगे, तो यह पूरे लोकतंत्र के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।"शालिनी सिंह पटेल ने इस घटना को आधार बनाकर देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। यह प्रवृत्ति न केवल लोकतंत्र को कमजोर कर रही है, बल्कि अपराधियों को भी निर्भीक बना रही है।" उन्होंने गृह मंत्री से आग्रह किया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत राष्ट्रीय नीति बनाई जाए।शालिनी सिंह पटेल ने अपने पत्र में गृह मंत्री से निम्नलिखित मांगें रखी हैं:1.मुकेश चंद्राकर के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी व कठोर कार्यवाही।2. मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच।3.पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय कानून का प्रावधान।4.पत्रकारों पर होने वाले हमलों को गैर-जमानती अपराध घोषित करना।