राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने न दी रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने न दी रोजगारपरक प्रशिक्षण की जानकारी 

फतेहपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओ ने  महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में गांव गढ़ीवा में महिलाओं को  रोजगारपरक ट्रेनिंग देने की एक सकारात्मक पहल की जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है इस प्रकार की ट्रेनिंग में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्राप्त कर सकती हैं जैसे सिलाई ब्यूटी पार्लर और अन्य रोजगार संबंधित गतिविधियां ।यह ट्रेंनिंग आर एस वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रेखा सरोज जी द्वारा दी जाएगी यह प्रशिक्षण एक महीने का होगा प्रशिक्षण समाप्ति के बाद महिलाओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस रोजगार प्रशिक्षण देने का उद्देश्य यह था कि उन्हें ऐसे कौशल प्रदान किए जाएं जो उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में मदद करें और वह आत्मनिर्भर बन सके इस कार्यक्रम में गढीवा ग्राम के पूर्व प्रधान श्री राम सिंह जी भी उपस्थित रहे ।दूसरे दिन के बौद्धिक सत्र के अंतर्गत अभियोजन अधिकारी विजय रावत मुख्य अतिथि के रूप में तथा राकेश प्रजापति सहायक अभियोजन अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए इसमें महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों जैसे घरेलू हिंसा शारीरिक उत्पीड़न मानसिक उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून की जानकारी दी गई उन्हें बताया गया कि वह किस प्रकार पुलिस में रिपोर्ट कर सकती हैं और न्यायिक प्रणाली में अपना पक्ष कैसे रख सकती हैं कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ट अतिथि राकेश प्रजापति जी ने कहा छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानून के बारे में जानकारी दी। POSH act (prevention of sexual harassment at workplace) maternity benefit act domestic violence act criminal law amendment act आदि  ।अभियोजन अधिकारी ने यह भी समझाया कि इन कानून का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों की रक्षा प्रदान करना है ।कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति ने सक्रिय योगदान दिया तथा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ज्योति ने किया।
टिप्पणियाँ