छात्रा समेत किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत छात्रा समेत दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी रामभवन की 16 वर्षीय पुत्री तन्नु राजकीय इंटर कालेज मलवां में 12 वीं कक्षा की छात्रा थी। बताते हैं कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर के अंदर उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग खेतों में काम करने गए थे। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमरामऊ गांव निवासी नरेश यादव की 15 वर्षीय पुत्री बबली ने संदिग्ध अवस्था में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। छात्रा व किशोरी की आत्महत्या का कारण परिजनों ने बताने में असमर्थता जताई।
---------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम लदिगवां के समीप शुक्रवार की देर रात साइकिल से घर जा रहे 24 वर्षीय मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लदिगवां गांव निवासी सुदामा का पुत्र अमर पासवान मजदूरी करता था। बताते हैं कि देर रात लगभग दस बजे वह साइकिल से घर वापस जा रहा था। तभी गांव के समीप ही तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
खड़े ट्रक में घुसी सफारी, आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्ताननगर के समीप एनएच-2 में शनिवार की दोपहर अनियंत्रित सफारी हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली निवासी शिवबक्श का 45 वर्षीय पुत्र नीरज सिंह अपनी 40 वर्षीय पत्नी गीता सिंह, 15 वर्षीय पुत्री अरकिशा, निकेतन पुत्र संजय 18 वर्ष एवं शालिनी पत्नी संजय के साथ सफारी से प्रयागराज कुंभ मेला गए थे। आज दोपहर लगभग तीन बजे वापस लौटते समय जैसे ही ये लोग सुल्ताननगर के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर सफारी रोड किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इरमजेंसी में तैनात चिकित्सक ने नीरज सिंह व गीता सिंह की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में तीन जख्मी
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा एनएच-2 में शुक्रवार की शाम बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाने के अब्दुल्लापुर घूरी गांव निवासी अंबर लाल का 47 वर्षीय पुत्र सीताराम, राम किशुन का 42 वर्षीय पुत्र शंकर व अंशुमान 17 वर्ष पुत्र शंकर शहर के सुल्ताननगर में मजदूरी कर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही ये लोग रोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे तीनों बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
विद्युत पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी के समीप शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर बाइक पोल से टकरा गई। जिससे 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लोहारी गांव निवासी आकाश चौबे रात दस बजे बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------