*पास्को एक्ट में चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
फतेहपुर । जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27 जनवरी 2025 को अपराध निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ धारा 64(1)87 बीएनएस एवं 3/4 पास्को एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त शनि पुत्र गोविंद निवासी ग्राम कृपालपुर थाना जहानाबाद फतेहपुर को लालूगंज तिराहे पास बनी पुलिया समीप से गिरफ्तार करते हुए स्थानीय थाना पर विधिक कार्यवाही बाद पुलिस कस्टडी में न्यायालय फतेहपुर के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पास्को एक्ट में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है जिसे न्यायालय के समक्ष भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।