केशवपुर कटका गांव में ब्लॉक प्रमुख में वितरण किए कंबल
हुसैनगंज। शीतलहर के दृष्टिगत शासन की मंशा के अनुरूप बुजुर्गों एवं निराश्रितों को भीषण ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत आज अपने निर्वाचित क्षेत्र केशवपुर-कटका में बड़े भाई प्रधान प्रतिनिधि दिनेश तिवारी खलीफा के साथ भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने गांव के लगभग एक सैकड़ा बुजुर्गों को 100 कंबल वितरित किया। जिनमें सियादुलारी रैदास, ननकी पासवान, दुलारे चौहान, रघुवीर, रामकली रैदास, बिट्टन, रजोले सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।