आचार्य कुलम द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन
आचार्य कुलम द्वारा किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन


फतेहपुर।आचार्य कुलम द्वारा महादेवन शाखा में आयोजित समरसता भोज में शाखा के स्वयंसेवकों ने आपसी समझ में करके खिचड़ी भोज आयोजन में नगर एवं जिले के पदाधिकारी के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए खिचड़ी भोज संपन्न कराया जिसमें जनपद के समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक मीडिया परिवार बंधु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंद एवं नगर की टीम सहित मंदिर में पधारे समस्त भक्त जनों ने खिचड़ी भोज पर दही बड़े के साथ स्वादिष्ट खिचड़ी का लुत्फ उठाया आयोजन में प्रमुख रूप से आचार्य कुलम संस्थापक अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला जनपद के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार चंद्र कुमार पांडे जीआचार्य रमानाथद्विवेदी विष्णु दत्त शुक्ला आरएसएस के सहकारवान अरुण जी रमाशंकर जी देवेंद्र सिंह भदोरिया वरिष्ठ समाज सेवी अशोक तपस्वी  विद्या भूषण तिवारी जागृति तिवारी उर्मिला तिवारी पंकज त्रिवेदी बच्चा तिवारी नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव  वर्तमान मंडल अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता देवनारायण तिवारी एडवोकेट डॉ अजय श्रीवास्तव तिवारी बस सर्विस के बबलू तिवारी सुनील सिंह अरुण एडवोकेट अमरेंद्र सिंह एड धीरेंद्र सिंह रणवीर सिंह राजा ठाकुर श्रीराम फाइनेंस के रामनारायण आशुतोष मिश्रा शिवबरन हरिओम जी आयुष जी बाबा लक्ष्मण दास जी आदि रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र