संविधान गौरव अभियान जिला कार्यशाला सम्पन्न
संविधान गौरव अभियान जिला कार्यशाला सम्पन्न

फतेहपुर।जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर संविधान गौरव अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा जीवन पर्यन्त देश के अन्दर फैली कुरूतियों का जमकर विरोध करते हुए उन्हें दूर करने की कोशिशों की चर्चा की गई, श्री पाल ने कहा कि विदेश में कानून की पढ़ाई करने के उपरांत उन्होंने अपना अमूल्य जीवन समय देश के निर्माण में लगाया गया, देश के संम्विधान निर्माण से ही सभी को समान अधिकार कैसे प्राप्त हो बाबा साहेब के आदर्शों को कैसे समाज अनवरत याद रखे इसको लेकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उनके जन्म तीर्थ,शिक्षा तीर्थ,दीक्षा तीर्थ, परिनिर्वाण तीर्थ व चैत्य तीर्थ को पंच तीर्थ के रूप में देश व विदेश में विकसित किया गया,आज समाज के पिछड़ों के साथ ही अनुसूचित समाज व अनुसूचित जनजाति समाज के उत्थान को लेकर देश व प्रदेश की सरकारों द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित खागा विधायक कृष्णा पासवान द्वारा बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को लेकर भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना की गई, वहीं जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल द्वारा देश के प्रथम व द्वितीय चुनावों में डां भीमराव अम्बेडकर जी को किस कुत्सित मानसिकता से तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा रोका गया और उनके समरसता के प्रयासों को कुचला गया विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम में अभियान जिला संयोजक पुष्पराज पटेल, सहसंयोजक पुष्पा पासवान व ज्योती प्रवीण पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला,उदय लोधी, नीरज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, कुलदीप भदौरिया, अपर्णा सिंह गौतम,पवन मिश्रा, रवीन्द्र पाल सिंह, ओम प्रकाश पाल, विक्रम सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, स्वरूप राज सिंह जूली,पवन साहू, राजू पाल बिलंदा, सहित समस्त जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र