संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
170 शिकायतों में तीन शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
बिंदकी फतेहपुर।तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कल 170 शिकायतें आई जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया सबसे अधिक राजस्व विभाग की 73 शिकायतें रही
मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के तहसील का। बिंदकी कस्बे के तहसील के सभागार कक्ष में सोमवार को दिन में 11:00 से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस दिन में 2:00 तक चला। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा लोगों की समस्याएं सुनकर त्वरित एवं गुणवत्ता पूरक निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। कुल 170 शिकायतें आई जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग की 73 पुलिस विभाग की 41 विकास से संबंधित 17 समाज कल्याण की दो स्वास्थ्य विभाग की एक तथा अन्य 36 शिकायत आई। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची उमा देवी पुत्री स्व रामकृपाल ने कहां की वह गरीब निराश्रित महिला है उसको आवासिय पट्टा द्वारा भूमि देने का काम किया जाए। देवमई विकासखंड क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी रामबरन वर्मा ने शिकायत किया कि गांव के कुछ लोगों ने खाद गड्ढा व नाली की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है पैमाइश करा कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया। सुल्तानपुर माजरा शहाबाजपुर निवासी सुरेंद्र पुत्र रामेश्वर ने शिकायत किया कि उन्होंने गांव के गोरेलाल से जमीन खरीदी थी जिसमें पेड़ खड़े हैं गोरेलाल द्वारा पेड़ कटवाए जा रहे हैं। थाना कल्याणपुर के हरबंशपुर गांव की महिला सावित्री देवी पत्नी आलोक कुमार ने शिकायत किया कि गांव के राकेश कुमार ने उसकी जमीन में छप्पर डालकर अवैध कब्जा किया है। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।