जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने एआरटीओ एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सर्विस रोड एवं हाईवे पर वाहनों को किसी भी दशा में न खड़े होने दे और हाईवे पर वाहन खड़ा पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। उन्होंने टीएसआई से कहा लखनऊ बाईपास में ट्रक सड़क के किनारे खड़े रहते है, को स्थान चिन्हित करते हुए सड़क से बाहर खड़ा कराए इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बांदा बहराइच मार्ग(एनएच–232) में फतेहपुर से यमुना नदी तक साइनेज, रिफ्लेक्टर एवं ब्रेकर की, कस्बे एवं जहां आवश्यकता है वहां लगाए/बनाए जाय ताकि दुर्घटनाएं न हो सके साथ ही सड़क के किनारे पटरी भी सही कराये जाने तथा जहां पटरी पर अतिक्रमण है को हटवाने व सोल्डर ठीक कराने के निर्देश एनएचआई रायबरेली को दिए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग–2, एनएच–232 में ऐसे स्थान जहां वर्ष में 02 एक्सीडेंट(मृत्यु) हुए है, कि रिपोर्ट से अवगत कराए। साथ ही पेट्रोल पंप से 01 किमी पहले साइन बोर्ड(पेट्रोल पंप) लगवाने एवं अनुपालन आख्या से अवगत कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एआरटीओ को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराते रहे। उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार–बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार–प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय। यातायात नियमों, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के बारे में जागरूकता शिविर की रिपोर्ट परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, जिला विद्यालय निरीक्षक, एन0एचआई0 रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, समिति के सदस्य अशोक तपस्वी सहित संबंधित उपस्थित रहे।