नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अंतर्गत डीएम की अध्यक्षता में गोष्ठी का किया गया भजन
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अंतर्गत डीएम की अध्यक्षता में गोष्ठी का किया गया भजन


फतेहपुर।नेशनल गर्ल्स चाईल्ड डे" के अन्तर्गत एंपावरिंग गर्ल्स फॉर अ ब्राइट फ्यूचर थीम / विषय पर जिलाधिकारी  रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में गोष्ठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जिला महिला चिकित्सालय तक रैली का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर०सी०एच०, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० राजेश कुमार रेडियोलाजिस्ट जिला चिकित्सालय फतेहपुर, नोडल अधिकारी एन०सी०डी०/ उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अपर शोध अधिकारी, जिला डायट प्रधानाचार्य, कार्यक्रम प्रबन्धक, डी०पी०एम०यू०, राहुल भानू सिंह प्रबन्धक फैमिली प्लानिंग सी०डी०पी०ओ० अर्बन, डा० किरन सिंह, डा० शिल्पी सिंह, डा० हरितमा गुप्ता, सूफियान, मनोज कुमार, एवं पंकज ठाकुर आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह लोधी जिला अपर शोध अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे आगनवाडी, आशायें ए०एन०एम० एवं मां रामरती मेमोरियल नर्सिंग कालेज एवं डायट के छात्राओं द्वारा "नेशनल गर्ल्स चाईल्ड डे" के उपलक्ष्य में बेटियो के साथ समानता के व्यवहार पर विशेष प्रकाश डाले गये व सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
उक्त कार्यक्रम मे श्रीमती रिंकू देवी ए०एन०एम०, श्रीमती माधुरी देवी, श्रीमती उमाकान्ता, नीलम देवी, आदि आशाये तथा आशा संगिनी शकुन्तला देवी, कलावती, रेनू श्रीवास्तव आगनवाडी कार्यकायत्री तथा नर्सिंग कालेज एवं डायट के छात्राओं आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे 50 आशायें, 40 आगनवाडी कार्यकायत्री, 10 ए०एन०एम०, 40 नर्सिंग कालेज एवं डायट के 30 छात्रा व 30 अन्य लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र