जिला जज ने वृद्धाश्रम व दृष्टिबाधित बालक इण्टर कॉलेज मे कम्बल वितरण किया
जिला जज ने वृद्धाश्रम व दृष्टिबाधित बालक इण्टर कॉलेज मे कम्बल वितरण किया


बांदा। जनपद न्यायाधीश, बांदा डा. बब्बू, सारंग के द्वारा शरद ऋतु को देखते हुए नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध संवासियों को तथा राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कॉलेज, महोखर बांदा में दृष्टिबाधित छात्रों को कम्बल एवं फल वितरण किया गया। सर्वप्रथम डा. बब्बू सारंग जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा शरद ऋतु को देखते हुए आज दिनांक 3 जनवरी को प्रातः 09:00 बजे जनपद बांदा के नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में उपस्थित लगभग 80 वृद्ध संवासियों को नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर शुभकामनाओं के साथ सभी को कम्बल भेंट किये एवं फल वितरित किये। जनपद न्यायाधीश द्वारा बुजुर्गों के प्रति आदर व सम्मान बनाये रखने के सम्बंध में अपने विचार भी व्यक्त किये।  उपजिलाधिकारी सदर-बांदा द्वारा कम्बल व फल वितरण किया गया। तदोपरान्त इसी कम में डा० बब्बू सारंग-जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रातः 09:30 बजे राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कॉलेज, महोखर-बांदा में समस्त दृष्टिबाधित छात्रों को कम्बल एवं फल वितरित करते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा नव वर्ष के अवसर पर छात्रों को शुभकामनाओं के साथ विधिक सेवाओं के सम्बंध में जानकारिया प्रदान की।
टिप्पणियाँ