प्रेमिका को देना चाहता था इनोवा...युवती के बाप ने रखी थी ये शर्त; बैंक लूटने पहुंचे Bsc के छात्र का खुलासा*
*प्रेमिका को देना चाहता था इनोवा...युवती के बाप ने रखी थी ये शर्त; बैंक लूटने पहुंचे Bsc के छात्र का खुलासा*
बैंक लूटने पहुंचे आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कई दिनों से रुपये कमाने के तरीके जानने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देख रहा था। पुलिस को उसके एप्स की सर्च हिस्ट्री में लूट के वीडियो के लिंक मिले हैं। इसी दौरान उसे बैंक लूट के तरीकों के बारे में पता लगा।
कानपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लूट की कोशिश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, फिल्मों में अक्सर पिता के बेटी का हाथ देने से पहले रुपये कमाकर लाने की बात कहने पर प्रेमी हीरो मेहनत का रास्ता अपनाते रहे हैं। यही हुआ बैंक लूटने का प्रयास करने वाले अजय के साथ। प्रेमिका के पिता ने रुपये कमाने को कहा तो उसने बैंक लूटने का प्लान बना डाला। यह बात पुलिस की पूछताछ में सामने आई है।

घाटमपुर के पतारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लूट की कोशिश करते पकड़े गए धर्मपुर बंबा निवासी छात्र लवीश से हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। हैलट में इलाज के दौरान शनिवार रात हुई तीन घंटे की पूछताछ में पता चला कि वह क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है।
टिप्पणियाँ