पाइपलाइन बिछाने के दौरान कार्यदाई संस्था से आरसीसी मार्ग खराब
पाइपलाइन बिछाने के दौरान कार्यदाई संस्था से आरसीसी मार्ग खराब

आवागमन में राहगीर हो रहे परेशान

फतेहपुर।जहानाबाद कस्बा क्षेत्र में हर घर नल- हर घर जल योजना के तहत जल विभाग द्वारा आरसीसी मार्ग में डाली गई पाइपलाइन बाद पुराई बाद मार्ग को खराब कर दिया गया छोड़ , नागरिकों को आवागमन मे हो रही परेशानी, साथ ही लगभग 2 वर्ष पूर्व बनी कीमती आरसीसी गई टूट।
जानकारी अनुसार जहानाबाद पावर हाउस अमौली रोड बम्बी मार्ग से श्री राज राजेश्वर आश्रम उर्फ बाड़े बाबा धाम मोड़ तक बनी आरसीसी में पेयजल/जलकल विभाग द्वारा बीते दिनों आरसीसी मार्ग को बीच से तोड़कर पाइपलाइन बिछाने के दौरान कार्यदाई संस्था द्वारा पाइप लाइन बिछाकर छोड़ दिया गया है जिससे आवागमन कर रहे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय लोगों ने टूटी हुई आरसीसी मार्ग की मरम्मती करण एवं सुधार के लिए विभागीय अधिकारियों से मांग की गई है। राहगीरों ने बताया कि आरसीसी मार्ग से जलकल विभाग द्वारा पाइपलाइन बिछाई गई है जिससे मार्ग खराब हो चुका है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां आ रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र