पीएम मत्स्य सम्पदा योजना लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बांदा। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु मत्स्य पालकों एंव मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने के लिए आनॅलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल पर दिनांक 01 फरवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है । आपको बतादे की भारत सरकार द्वारा लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की योजना चलाई जाती हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी आमदनी कमा सके. इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन देने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर जाना होगा. उसके बाद योजना के तहत लोगों करके उसमें जुड़ी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी साथ ही संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद योजना में लाभ लेने वाले आवेदक को एक डीपीआर तैयार करना होगा उसे अपने एप्लीकेशन के साथ जमा करना होगा. डीपीआर सक्सेसफुली एप्रूव्ड होने के बाद योजना का लाभ दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 01.02.2025 से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15.02.2025 है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण,
इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एंव विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा न0 102, विकास भवन बाँदा में किसी भी कार्य दिवस में संम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जनपदीय संम्पर्क सूत्र - 9415737824, 9670278550, 9450424002