संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा की आत्म हत्या
संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा की आत्म हत्या

मृतका के पिता ने ससुराली जनो पर लगाया हत्या का आरोप 

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी ग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं मृतका के परिजनो ने ससुराली जनो पर हत्या करने का आरोप लागया है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। 
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद टिकरी गांव निवासी महेन्द्र उर्फ गुड्डू की पत्नी गुजंन सिंह ने शुक्रवार की देर रात घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पिता ने ससुराली जनो पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुये बताया कि शादी के आठ साल बीत जाने के कारण संन्तान न होने पर ससुरालीजनो उसे प्रताडित करते थे और कल पति, ससुर, सास, नन्द, जेष्ठ, जेठानी ने उसकी पुत्री को पहले मारा पीटा बाद में उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। वहीं ससुराली जनो का कहना है कि पति पत्नी के बीच मामूली कहा सुनी हुयी थी। जिससे गुजंन ने घटना को अंजाम दे दिया है। 
----------------------------------------------
अनियंत्रित बाइक गिरी तीन घायल 
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से तीन लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार खेसहन गांव निवासी गंगा प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र अमित अपने साथी राहुल पुत्र शिवकरन 24 सुमित पुत्र स्व0 कमल सिंह पटेल निवासी सहबाजपुर थाना तीनो एक ही बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही यह लोग गांव के बाहर पहुंचे तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुंलेस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
-----------------------------------------------
सड़क हादसे में वकील की इलाज दौरान मौत 

कस्बे के साई रोड पर साइकिल से घर जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

फतेहपुर। शुक्रवार शाम को साइकिल से घर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से वकील की इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बकेवर थाना क्षेत्र के बांका गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह उम्र 55 पेशे से बिन्दकी तहसील में वकील थे। शुक्रवार शाम को कस्बा चौराहे से साईं रोड पर अपने किराए के मकान में जा रहे थे। तभी साईं रोड पर स्थित शराब ठेके के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर इलाज दौरान शुक्रवार मध्य रात्रि को मौत हो गई। पुलिस ने आसपास हादसा करने वाले वाहन की खोजबीन के लिए पास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी रेखा देवी देवी रो-रोकर बदहवास हो गई। चौकी प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि हादसे की जगह अंधेरा होने की वजह से हादसे वाले का पता नहीं चला। सीसीटीवी की मदद से पता लगाया जा रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
---------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र