बिंदकी नगर पालिका द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कुछ स्थानों पर हुई कहासुनी
बिंदकी फतेहपुर। बिंदकी कस्बे में बुधवार की दोपहर करीब 12 बाजे से पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानदारों से मामूली कहा सुनी हुई। पुलिस ने उलझ रहे एक दुकानदार को पकड़ भी लिया। पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान बिंदकी कस्बे के खजुहा चौराहा से प्रारंभ किया गया। यह अभियान में बाजार और फाटक बाजार होते हुए लंका रोड पहुंचा। जिन दुकानदारों ने अपने दुकान के सामने अतिक्रमण किया था उस अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान मोहल्ला फाटक बाजार होते हुए बर्तन बाजार पहुंच जहां पर एक दुकानदार ने पुलिस से उलझने की कोशिश किया जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके अलावा कुछ अन्य स्थानों में भी हल्का कहा सुनी हुई। नगर पालिका द्वारा दुकानों के सामने नालियों में किए गए अतिक्रमण को व्यापक रूप से हटाया गया
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे और अभियंता आराधना पटेल राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक संजय सिंह परिहार उप निरीक्षक विधान सोनकर सिपाही संजय यादव सिपाही चंद्र कुमार यादव तथा विपिन कुमार के अलावा नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक योगेंद्र पाल सहित नगर पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।