ट्रेन से गिरी अज्ञात महिला की मौत
ट्रेन से गिरी अज्ञात महिला की मौत 
फतेहपुर। खागा रेवले स्टेशन की समीप रविवार की सुबह ट्रेन से गिर कर 69 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी थी। जिसकी शिनाख्त पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने भोगली देवी पत्नी रामसिंह निवासी हरसिंह का पुरवा मजरे मवई के रूप में करते हुये बताया कि रविवार की दोपहर व घर में बच्चो से बता कर निकली थी। वह प्रयागराज कुम्भ मेला जा रही है इसी दौरान उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी थी। घटना के बाबत जानकारी पति रामसिंह ने दी है। 
-----------------------------------------------
जहर खाए युवक की उपचार दौरान मौत 
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम उमरगहना में रविवार की दोपहर 26 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार उमरगहना गांव निवासी स्व0 शिवपाल सिंह पुत्र सन्तोष कुमार ने रविवार की दोपहर जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए कानपुर ले गये जहां जवाब मिलने पर उसे वापस घर ले आये और आज सुबह उसने दम तोड दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का बडा भाई राजू ने दी है। 
-----------------------------------------------
बाइक से गिरकर महिला घायला 
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम औढेरा के समीप सोमवार की सुबह चलती बाइक से गिर कर 50 वर्षीय महिला घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के धनाजीपुर गांव निवासी चुन्नू की पत्नी विमला देवी अपने पुत्र सोनू के साथ बाइक से रिश्तेदारी औढेरा गांव आ रही थी। जैसे ही बाइक गांव के समीप पहुंची तभी अचानक चलती बाइक से गिर कर घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
-----------------------------------------------
सडक हादसों में दो घायल 
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अलग-अलग मार्गो के अर्न्तगत हुये सडक हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। 
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव निवासी सूरज पाल 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार बाइक से किसी काम से जा रहा था। जब वह मलवां थाने के भरसवा व भदबा गांव के बीच पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। उधर थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम महमतपुर नवादा निवासी धरमपाल का 19 वर्षीय पुत्र अतुल सुबह बाइक से गोपालगंज स्थित कालेज में फिजिकल की परीक्षा देने जा रहा था। जब वह अल्लीपुर के समीप एनएच2 में पहुंचा तभी ई-रिक्शा जा टकराया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने दोनो घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने कुलदीप की हालत चिन्ता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र