मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग का किया निरीक्षण
मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय मवई बुजुर्ग का किया निरीक्षण

संवाददाता श्रीकान्त श्रीवास्तव 

बांदा। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने प्राथमिक विद्यालय, मवई बुजुर्ग-1, क्षेत्र बड़ोखर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मवई बुजर्ग, वि.खं. बड़ोखर खुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुछ कमियां पाई गई जिनका तत्काल ठीक कराया जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिएl निरीक्षण मे प्रा.वि. मवई बुजुर्ग-1 क्षेत्र बड़ोखर खुर्द में 3 अध्यापक एवं 5 शिक्षामित्र कार्यरत हैं, जिनमें से सरिता देवी, इं.प्र.अ. बाल्य देखभाल अवकाश पर हैं एवं रेख देवी, शिक्षामित्र आकस्मिक अवकाश पर है। इस विद्यालय में 147 बच्चों का नामांकन है, जिनमें 67 बालक एवं 80 बालिका है।
 कक्षा-3 व 4 में अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा था। अध्यापकगण टीचिंग मैथड से जागरूक नहीं पाए गए।
अध्यापकगण ब्लैक बोर्ड का प्रयोग नहीं कर रहे थे। अध्यापकगणों द्वारा बच्चों के अनुकूल टीचिंग मैथड का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
विद्यालय के बाथरूम में लगे नल में टोंटी न होने कारण बाथरूम में पानी अनावश्यक रूप से बहता हुआ पाया  गया l पू०मा०वि० मवई बुजुर्ग वि०खं० बड़ोखर खुर्द में 01 प्र०अ०, 04 स०अ० एवं 01 परिचारिका एवं 03 अनुदेशक कार्यरत हैं. इस विद्यालय में 269 बच्चों का नामांकन ,जिनमें 136 छात्र एवं 133 छात्रायें है। 1-विद्यालय के गेट के आस-पास बहुत गंदगी पायी गयी, जिसमें कूड़ा, गोबर एवं कन्डे बिखरे हुए थे, जिससे विद्यालय एवं आस-पास का वातावरण दूषित हो रहा है।-विद्यालय में प्रोजेक्टर लगा हुआ पाया गया, किन्तु प्रोजेक्टर का प्रयोग कैसे करना है, इसकी जानकारी किसी अध्यापक को नही है। अध्यापकगणों द्वारा बच्चों के अनुकूल टीचिंग मैथड का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। अरविन्द कुमार, अध्यापक के हस्ताक्षर रजिस्टर में बने होने के उपरान्त भी वह विद्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये सभी अध्यापकगण समय से विद्यालय में उपस्थित होना व समयानुसार शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें। अनावश्यक रूप से कोई भी अध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित न रहें।
विद्यालय में भ्रमण रजिस्टर तैयार करें तथा जब भी कोई अध्यापक विद्यालय से बाहर जाये तो भ्रमण रजिस्टर में टिप्पणीं अंकित करने के उपरान्त ही विद्यालय से बाहर जाना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ