बांदा प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम जे. रीभा से की मुलाकात,
बांदा प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम जे. रीभा से की मुलाकात,

पत्रकारों की समस्याओं एवं जनपद के मुद्दों पर सौंपा ज्ञापन

बांदा। बांदा प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज नवागत जिलाधिकारी जे. रीभा से शिष्टाचार भेंट कर पत्रकारों के उत्पीड़न, जनपद की प्रमुख समस्याओं एवं सुझावों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाधिकारी महोदया ने आश्वासन दिया कि वे इन शिकायतों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर आवश्यक जांच एवं कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। साथ ही, प्रेस क्लब द्वारा दिए गए सुझावों को भी प्रशासनिक स्तर पर विचार में लिया जाएगा। बांदा जनपद को 2015 बैच की IAS अधिकारी जे. रीभा के रूप में नई जिलाधिकारी मिली हैं। वे तमिलनाडु की रहने वाली हैं और बांदा में जिलाधिकारी के रूप में यह उनकी पहली नियुक्ति है। उनके आगमन पर बांदा प्रेस क्लब की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस महत्वपूर्ण भेंटवार्ता में बांदा प्रेस क्लब के महामंत्री सचिन चतुर्वेदी, वरिष्ठ सदस्य अरविंद श्रीवास्तव, सचिव सुनील सक्सेना, सुरेश साहू, संरक्षक कमल सिंह, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, अनिल सिंह "आवारा", संरक्षक इदरीश खान, श्रीकांत श्रीवास्तव एवं प्रोटोकॉल सचिव रोहित धुरिया, श्रीश पांडे सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकारों के उत्पीड़न और सुरक्षा के मुद्दे उठाए गए प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न एवं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मांग की कि यदि कोई पत्रकार निष्पक्ष रिपोर्टिंग कर रहा है, तो उसे प्रशासनिक या राजनीतिक दबाव से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा, जनपद में पत्रकारों के लिए एक 'मीडिया हेल्प डेस्क' स्थापित करने का सुझाव भी दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पत्रकारों को त्वरित सहायता मिल सके बांदा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जनपद की मुख्य समस्याओं को भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इनमें पेयजल संकट, स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा, जर्जर सड़कें, अवैध खनन, कानून-व्यवस्था की स्थिति आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि प्रशासन द्वारा इन समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि जनपद के नागरिकों को राहत मिल सके। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दी गई शिकायतों का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, प्रेस क्लब द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझावों पर भी गहन विचार किया जाएगा और जो सुझाव जनहित में आवश्यक होंगे, उन्हें लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। बांदा प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष दिनेश निगम "दद्दा जी" ने जिलाधिकारी महोदया से सकारात्मक चर्चा एवं आश्वासन के लिए धन्यवाद प्रकट किया और आशा जताई कि पत्रकारों के हितों एवं जनपद की समस्याओं को प्राथमिकता देकर उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, "इस भेंटवार्ता से बांदा के पत्रकारों में सकारात्मक संदेश गया है और यह उम्मीद बनी है कि प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा।"
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र