आगामी 17 मार्च से नवयुवक रामलीला समिति कराया जाएगा भव्य रामलीला
आगामी 17 मार्च से नवयुवक रामलीला समिति कराया जाएगा भव्य रामलीला


हुसैनगंज फतेहपुर।नवयुवक रामलीला समिति द्वारा चौराहा हुसैनगंज में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली के पावन पर्व पर गजब हुसैनगज में शानदार 46वां वर्ष से नवयुवक रामलीला सीमित का पांच दिवसीय रामलीला का कार्यक्रम होता है कार्यक्रम के पहले दिन गणेश पूजा एवं हरिश्चंद्र ड्रामा वह 17 मार्च सोमवार को धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद 18 मार्च दिन मंगलवार को राम विवाह राम कलेवा राम बनवास 19 मार्च बुधवार को दिन में 2:00 बजे से राम केवट संवाद दशरथ मरण भारत मिलाप सीता हरण सुग्रीव  मित्रता लंका दहन एवं 20 मार्च गुरुवार को विभीषण राणाघाट रामेश्वर स्थापना मेघनाथ वध अहिरावण वध रावण वध एवं राम राज्याभिषेक होता है जिसमें विशेष कार्यक्रम 19 मार्च दिन बुधवार दिन में 2:00 बजे से राम केवट संवाद होगा इसमें राम जी की भूमिका में रोहित जी और लक्ष्मण जी की भूमिका में सचिन जी एवं परशुराम की भूमिका में राम जी शुक्ला कॉमिक कलाकार की भूमिका में ललित किशोर वही मेला संस्थापक संतोष शुक्ला जी के मेला होता है अध्यक्ष की भूमिका में सुभाष साहू कोषाध्यक्ष राम स्वरूप गुप्ता एवं महामंत्री बृजलाल ड्राइवर लालअगौछ वाले वही कार्यक्रम व्यवस्थापक महेंद्र गुप्ता दिलीप ठेकेदार बबलू विश्वकर्मा धीरेंद्र गुप्ता मोहम्मद हाशिम कमलेश विश्वकर्मा एवं विश्व व ग्राम वासी मौजूद होते हैं रामलीला कार्यक्रम फतेहपुर रोड कस्बा हुसैनगंज बस स्टॉप के समीप होता है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र