बाँदा के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद की बोर्ड मीटिंग में हुआ पारित
बांदा। त्रेतायुग के महर्षि बामदेव की तपोस्थली के रूप में विख्यात बाँदा जिले व शहर का नाम परिवर्तन करके "महर्षि बामदेव नगर" करने का प्रस्ताव बाँदा नगर पालिका परिषद की दो दिवसीय बोर्ड मीटिंग में पारित हो गया है। पारित प्रस्ताव शीघ्र ही औपचारिकता पूरी करते हुए उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा। उक्त सूचना नगर पालिका चेयरमैन मालती बासु के प्रतिनिधि अंकित गुप्ता बासु ने महर्षि बामदेव नगर की मुहिम चलाने वाली संस्था त्रिवेणी फाउंडेशन (ट्रस्ट) के अध्यक्ष अनूप सक्सेना को आज़ सुबह हुई मोबाइल कॉल पर दी। पालिका प्रतिनिधि ने संस्था अध्यक्ष को यह भी बताया कि संस्था को भी शासन को भेजे गए प्रस्ताव की एक प्रति उपलब्ध करा दी जायेगी।
ज्ञात हो कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी पूर्व में विशेष पहल करते हुए बाँदा की सांस्कृतिक पौराणिक पहचान को स्पष्ट उजागर करने वाली उक्त विकास सम्मत मुहिम के लिए अपनी प्रबल संस्तुति उत्तर प्रदेश शासन को भेजी थी। संस्था अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने बताया कि नगर पालिका परिषद का उक्त महत्वपूर्ण पारित प्रस्ताव महर्षि बामदेव नगर की मुहिम को एक निर्णायक बल प्रदान करेगा। जिसके लिए नगर पालिका चेयरमैन एवं समस्त सम्मानित सभासद हार्दिक आभार के पात्र हैं!