हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
जेसीबी मशीन से नाली खोदे जाने से नीचे पड़ी पानी पाइप लाइन हो रही ध्वस्त
पांच जगह से पानी की पाइपलाइन टूटने से कस्बे के लोगों में पेयजल का बढ़ा संकट
हुसैनगंज कस्बे के लोगों ने जेसीबी मशीन से नाली खोदने का किया विरोध
PWD अवर अभियंता ने कहा - नाली गहरी होने व मिट्टी टाइट होने के चलते लेबर से नहीं हो पाएगा कार्य
हुसैनगंज फतेहपुर। करीब 10 दिन पूर्व हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक करीब 1 किलोमीटर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है! जिसमें अब दोनों ओर नाली का निर्माण कार्य होना है! यह कार्य शुक्रवार से शुरू किया गया है! जिसमें नाली की खुदाई जेसीबी के द्वारा कराया जा रहा है, अब तक करीब 80 मी नाली खोदी जा चुकी है! जेसीबी मशीन से नाली खुदाई के दौरान नीचे पड़ी पानी की पाइप लाइन पांच जगह से टूट गई! जिसके चलते हुसैनगंज कस्बे की जनता के सामने पानी का संकट बढ़ गया! नलकूप ऑपरेटर इरशाद अहमद ने किसी तरह से कल दिन भर पाइप लाइन को ठीक करने में जुटे रहे! तब कहीं जाकर कस्बे को लोगों को शाम 7:00 बजे से पानी की सप्लाई चालू की गई! कस्बे के लोगों में ठेकेदार के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है, लोगों का कहना है कि अब जेसीबी मशीन से नाली की खुदाई नहीं हो पाएगी! लेबर के द्वारा नाली का कार्य कराया जाए जिससे कि पानी की पाइपलाइन भी सुरक्षित रहे और लोगों को इस गर्मी में पानी भी मिलता रहे! मालूम हो कि हुसैनगंज कस्बे में उसरपुरवा से लेकर मुख्य चौराहे तक करीब 1 किलोमीटर लंबा और 3 मीटर चौड़े सीसी रोड का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था! जिसमें अब दोनों और नाली का भी निर्माण कार्य होना है, जिसमें शुक्रवार से ठेकेदार राजेश सिंह के द्वारा नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है! करीब 80 मी नाली की खुदाई जेसीबी मशीन से की गई है जिसके चलते करीब पांच जगह पर पानी की पाइपलाइन उखड़ गई! जिसके हुसैनगंज कस्बे की जनता पानी के लिए परेशान हो रही है! ठेकेदार की मनमानी से हुसैनगंज के कस्बे के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है! लोगों का कहना है की जेसीबी मशीन से खोदाई के चलते बार-बार पाइपलाइन टूट रही है जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में सही समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है! अब जेसीबी मशीन से नाली खोदने नहीं दी जाएगी! ठेकेदार राजेश सिंह में बताया कि जेसीबी मशीन से नाली की खुदाई कराई जा रही है अगर हम लेबर से नाली खुदाई का कार्य करवाते हैं तो बड़ा समय लगेगा क्योंकि मिट्टी बहुत टाइट है! और इतनी जल्दी नाली का निर्माण कर भी नहीं हो पाएगा! क्योंकि सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण होना है! उधर जब लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता अमर सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पूर्व में यूपी जल निगम के ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग से बिना परमिशन लिए ही सड़क के किनारे पाइपलाइन डाल दी! वहीं अब नाली बनाने में दिक्कत आ रही है! जेई ने बताया कि अगर हम लेबर से नाली की खुदवाई कराएंगे तो काफी समय लगेगा और नाली नहीं बन पाएगी, क्योंकि गहराई भी है और मिट्टी भी टाइट निकल रही है! इसलिए सीसी मार्ग के दोनों और नाली लेबर के द्वारा खुद पाना बड़ा मुश्किल काम है! इसीलिए जेसीबी से नाली की खुदाई की जा रही है, कि जल्दी से कार्य पूरा हो जाए! और मार्ग में आवागमन भी सुचारू रूप से चलता रहे! अवर अभियंता ने कहा कि नाली खुदाई में जो भी पाइपलाइन टूटेगी उसको हम बनवा देंगे, कस्बे के लोगों में पानी की दिक्कत नहीं होने पाएगी।