बोलेरो में सवार होकर फायरिंग करने वाले आरोपी को अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोलेरो में सवार होकर फायरिंग करने वाले आरोपी को अतर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा। जनपद के थाना अतर्रा पुलिस द्वारा बोलेरो में सवार होकर फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज 13 अप्रैल 2025 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा बोलेरो में सवार होकर फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि कल दिनांक 12 अप्रैल 2025 की रात्रि को थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम गुमाई में 1- महेश यादव उर्फ झल्लू व 2-राकेश आरख उर्फ दरोगा द्वारा बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फायरिंग की गई थी । सूचना पर थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच कर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त महेश यादव उर्फ झल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फायरिंग में प्रयोग में लाई गई बोलेरो को बरामद किया गया है । जबकि घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त राकेश आरख की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
टिप्पणियाँ