वि0खं0 बहुआ के ग्राम कोरारी में स्थापित सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र का जिला उद्यान अधिकारी ने किया निरीक्षण
फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक द्वारा ग्राम कोरारी वि०ख० बहुआ फतेहपुर के कृषक हीरालाल व अजय कुमार के प्रक्षेत्र पर स्थापित सूक्ष्म सिंचाई सयंत्र (मिनी स्प्रिंकलर) का निरीक्षण किया गया।मौके पर विजय कुमार चौरसिया व० उ०नि० व डा० सुनील कुमार, , स०उ०नि उपस्थित रहें। कृषक के प्रक्षेत्र पर वॉलसन पॉलीप्लास्ट फर्म द्वारा स्थापना की गयी। कृषक श्री हीरालाल द्वारा जानकारी दी गयी कि उद्यान विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी द्वारा पर ड्रॉप मोर कॉप माइकोइरीगेशन योजना की जानकारी दी गयी। जिससे मेरे द्वारा मूंग की फसल में मिनी स्प्रिंकलर सूक्ष्म सिचाई सयत्र की स्थापना करायी गयी है। सिचाई में इस सयंत्र से पानी की अत्याधिक बचत होगी एवं दवा छिड़काव हेतु श्रमिकों में किये जाने वाले व्यय में भी बचत होगी। किसान द्वारा मौके पर अवगत कराया गया कि सूक्ष्म सिंचाइ संयंत्र को देखने हेतु आस-पास के अन्य किसान भी आये एवं जानकारी प्राप्त किये एवं आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा भी उद्यान विभाग में संचालित उक्त योजना का लाभ लिया जायेगा। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषक को बताया गया कि उक्त फर्म 03 वर्ष तक ऑफटर रोल सर्विस प्रदान करेगी अर्थात सिंचाई सयंत्र में किसी प्रकार की समस्या, टूट फूट होने पर सामग्री कृषक द्वारा कय की जायेगी। श्रमिक व्यय कम्पनी द्वारा वहन किया जायेगा। जनपद के कृषक अधिक जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 138-139 में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।