पीड़ित परिवार को राज्य मंत्री ने सौंपा 10 लाख का चेक
संवाददाता बांदा । विगत दिनों चकला चिल्ला की तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हृदय विदारक घटना में पीड़ित परिवार को कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक उपलब्ध कराया जिससे पीड़ित परिवार को विपत्ति की घड़ी में जीवन को संबल व आशा मिले और वो स:सम्मान अपना जीवन जी सकें, राज्य मंत्री रामकेश निषाद डीएम आदि मौजूद रहे। आपको बता दे जनपद के थाना चिल्ला अंतर्गत एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने व जंगल में फेंक देने का मामला सामने आया था। जिस पर थाना जिला पुलिस के द्वारा बच्ची को घायल अवस्था में जंगल से बरामद किया गया था। जिसको इलाज के लिए भेजा गया था जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। इसी क्रम में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा सहानभूति के तौर पर परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसी के तहत जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने 10 लाख का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया है। एवं हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कुकर्म करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।