प्रत्येक बूथ पर भाजपाई लगायेंगे 10पौधे: जिला अध्यक्ष
प्रत्येक बूथ पर भाजपाई लगायेंगे 10पौधे: जिला अध्यक्ष

फतेहपुर।जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में वृक्षारोपण अभियान ,,एक पेड़ मां के नाम,, लगाने को लेकर  योजना बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष  मुखलाल पाल द्वारा की । 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाल  ने कहा कि सभी मंडलों में प्रत्येक बूथ में 10-10 पेड़ लगाने के निर्देश संगठन द्वारा दिये गये हैं जिनकी सूची आ गई है वह सब चिन्हित कर ले कि कहां पर पेड़ लगेंगे और उसकी फोटोग्राफ भी भेजना अनिवार्य है ।
बैठक में वृक्षारोपण अभियान की जिला संयोजक श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि  29 जून को मन की बात  कार्यक्रम होना है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के बाद सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता  अपने-अपने बूथों में 10 - 10  पौध रोपित करेंगे । जिसकी पार्टी ने तैयारी कर ली है सभी कार्यकर्ताओं को निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे । बैठक का संचालन वृक्षारोपण अभियान के सह संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल ने किया । 
इस मौके पर  जिला उपाध्यक्ष रविंद्र  पाल सिंह, उदय लोधी, जितेन्द्र सिंह सेंगर, मनोज मिश्रा मनु , पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे,विधानसभा वृक्षारोपण प्रभारी हुसैनगंज अजय सिंह रिंकू लोहारी, वृक्षारोपण बिंदकी विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, वृक्षारोपण खागा विधानसभा प्रभारी विमलेश पांडे , वृक्षारोपण फतेहपुर सदर प्रभारी विनोद गौतम, बिंदकी नगर अध्यक्ष पूरन सिंह, अशोथर मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, नगर अध्यक्ष उत्तरी संजय श्रीवास्तव, भिटौरा मंडल अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला, वृक्षारोपण मंडल संयोजक तेलियानी अरुण लोधी,  वृक्षारोपण मंडल संयोजक बहुआ अरविंद गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव ,संजय चौहान, रवि श्रीवास्तव आदि रहे।
टिप्पणियाँ