11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम की तैयारी पूरी
फतेहपुर।11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिये योग पर आधारित योग सप्ताह के अंतर्गत आज जनपद में नवनिर्मित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, मेवली बुजुर्ग फतेहपुर, मेडिकल कॉलेज फतेहपुर,विकास खंड कार्यालय,हथगांव,अमौली,
तेलियानी,भिटौरा व नगर पंचायत कारीकन धाता,नगर पंचायत हथगांव,नगर पंचायत कहेगा में योग सत्र का आयोजन किया गया |
योग सत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया एवं योगासन के लाभ बताए गए।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के कार्यालयध्यक्ष,आस पास के जनसामान्य व संबंधित उपस्थित रहे