मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर मंत्री अजीत सिंह पाल ने प्रेस वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धिया
मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर मंत्री अजीत सिंह पाल ने प्रेस  वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धिया

बांदा । मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर  आधारित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री इलेक्ट्रोनिक तथा सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग अजीत सिंह पाल ने कहा कि 11 साल के निरंतर जारी सफर को एक भाषण में या एक प्रेस कांन्फ्रेंस में समेटना उतना ही मुश्किल है जैसे पूरी जिंदगी को कुछ पन्नों में समेटना l मोदी के नेतृत्व में अब सरकार का मतलब रेस्पनसिक गवर्नमेंट , आकांटेबिल गवर्नमेंट , इफार्म परफार्म एन्ड ट्रांसफार्म वाली सरकार है l नरेन्द्र मोदी सरकार जन आधारित और पारदर्शी शासन कि प्रतीक है जिसने बीते 11 वर्षों में भविष्य दृष्टि से आत्मनिर्भर भारत ककी मनबूत नींव रखी है l यही कारण है कि विकसित भारत और अमृतकाल को हम जमीन पर उतरते हुए देख रहें हैँ l राष्ट्र हित में मोदी सरकार ने हमेशा ही साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैँ l अनुच्छेद 370 को हटाना , तीन तलाक को ख़त्म करना , नया वक्फ कानून और सी ए लागू करना तथा विधाई निकयों में महिलाओं के लिए  33 प्रतिशत आरक्षण इसके उदाहरण है l पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि ज़ब से देश में मोदी सरकार बनी है तब से घोटालों का अँधेरा दूर हुआ है और सुशासन का प्रकाश फ़ैल रहा है l सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पहले भ्रष्टाचार व तुष्टिकरण की बात होती थीं लेकिन अब विकास व नवाचार कि बातें हो रही हैँ l प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष कल सिंह राजपूत , कार्यक्रम संयोजक उत्तम सक्सेना आदि मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ