22 जून को साधारण सभा खुला अधिवेशन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अपने 128 साल पूरे होने पर 22 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में साधारण सभा खुला अधिवेशन करेगी। इसमें देशभर से क्षत्रिय समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग भारी संख्या में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क्षत्रिय समाज के उत्थान के साथ साथ सर्व समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया ने समस्त जिलाध्यक्षों को लखनऊ पहुंचने के निर्देश जारी करते हुए 22 जून के अधिवेशन को भव्य बनाने के लिए बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने बताया कि सभी जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से भारी संख्या में पहुंचने को कहा गया है। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।