रोडवेज फीडर एवं संकट मोचन फीडर की लगभग 2.5 घंटे बिजली गुल रहेगी
रोडवेज फीडर एवं संकट मोचन फीडर की लगभग 2.5 घंटे बिजली गुल रहेगी

संवाददाता बांदा । जनपद बांदा मे 132 केवी उपकेन्द्र चिल्ला रोड से निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र जहीर क्लब (संकट मोचन ) को ऊर्जीकृत करने हेतु 33 केवी लाईन का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके लिए दिनांक 25 जून 2025 दिन बुधवार को दोपहर 02:30 बजे से सायं 05:00 बजे तक 33 केवी कोर्ट लाइन, 11 केवी रोडवेज फीडर (सम्बन्धित क्षेत्र डीसीडीएफ, क्योटरा एवं अशोक लॉट आदि) एवं 11 केवी संकट मोचन फीडर ( सम्बन्धित क्षेत्र आवास विकास, डीएम कालोनी एवं स्वाराज कॉलोनी गली नं. 1 आदि) का शटडाउन लिया जायेगा। जिससे उपरोक्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियन्ता विद्युत माध्यमिक कार्य खण्ड, बांदा द्वारा दी गई।
टिप्पणियाँ