करसवां के मिनी सचिवालय का नहीं खुलता ताला,पंचायत सहायक रहती नदारत,सचिव बेखबर जनता परेशान*
*करसवां के मिनी सचिवालय का नहीं खुलता ताला,पंचायत सहायक रहती नदारत,सचिव बेखबर जनता परेशान*

*असोथर/फतेहपुर*

करसवां के मिनी सचिवालय में हमेशा ताला लटकता रहता है यहां तैनात पंचायत सहायक प्रायः नदारत रहती हैं और कभी गभार बैठतीं भी हैं तो एक-दो घंटे में खाना पूर्ति करके चली जाती हैं गांव के जरूरतमंदों को सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है यहां तैनात पंचायत सचिव इस समस्या से पूरी तरह बेखबर है गाँव के पवन कुमार और धर्मेन्द्र का कहना है कि परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिल रही  और पेंशन का फार्म नहीं जमा हो रहा है  समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत किया है कोई सुधार नहीं हुआ बहुआ विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत करसवां  गाजीपुर, बहुआ रोड पर स्थित है यहां तैनात पंचायत सचिव उमेश कुमार भी गांव कम आते है ग्राम प्रधान छेद्दी देवी द्वारा पंचायत घर और अन्य विकास कार्यों की सतत निगरानी की जाती हैं लेकिन  पंचायत सहायक के रवैया पर कोई फर्क नहीं हुआ  पंचायत सहायक पारुल सिंह पंचायत भवन में नहीं बैठती यहाँ हैं मिनी सचिवालय का उद्देश्य पूरी तरह से बेमक़सद साबित हो रहा है शासन द्वारा ग्रामीणो को एक छत के नीचे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई थी लेकिन यहां तैनात पंचायत सहायक पूरी तरह से सरकारी सेवाओं और निर्देशों का मजाक उड़ा रही हैं अपने दायित्व के प्रति संवेदनशील नहीं है इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गयी थी  इसके बाद भी जरूरत मंदो को लाभ नहीं मिल रहा स्वच्छ भारत मिशन को भी पलीता लगा है
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र