ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में शोक सभा कर विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में शोक सभा कर विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि


फतेहपुर। उ. प्र. ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन जिला इकाई की पूर्व निर्धारित मासिक बैठक सथरियांव रोड खंभापुर स्थित जिला कार्यालय रुद्र सदन में संपन्न हुई। 
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव तथा संचालन मंत्री त्रिवेणी प्रसाद मिश्र ने किया।बैठक में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने प्रदेश नेतृत्व के दिए गए निर्देशन पर श्रम विभाग द्वारा पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी देने के साथ श्रम विभाग द्वारा वार्तालाप करके शीघ्र ही एक कैंप आयोजित करके सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शीघ्र ही बीमा कंपनियों से संपर्क करके संगठन के सभी सदस्यों को बीमा कराया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सा. सभा के सदस्य अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से संगठन के सभी सदस्यों व पदाधिकारी के सुरक्षा, संरक्षा एवं हितार्थ अनवरत संघर्ष जारी रखा जाएगा। श्री सिंह ने जिला स्थाई समिति की विषय में जानकारी देते हुए बताया कि विगत शुक्रवार को सूचना अधिकारी द्वारा हुए वार्तालाप के क्रम में सूचना अधिकारी अनुराग यादव ने आश्वस्त किया है कि दो सप्ताह के अंदर स्थाई समिति गठित करके मीटिंग बुलाई जाएगी ताकि पत्रकारों की समस्याओं का यथा समय यथोचित निदान किया जा सके। इस मौके पर कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा सिंह ने कहा कि हमारे संगठन में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार केवल कलम कारो को ही सदस्यता दी जाती है ना की यूट्यूब चैनल को ।
बैठक में मुख्य रूप से विमल सिंह चौहान, सत्यम सिंह,  दिवाकर, रोहित अग्रहरि, संदीप श्रीवास्तव, अनुराग पटेल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र