ग्राम सभा पिपरगंवा का सफाई कर्मी आठ महीने से गायब है - ग्राम प्रधान
ग्राम सभा पिपरगंवा का सफाई कर्मी आठ महीने से गायब है - ग्राम प्रधान

संवाददाता बांदा । ग्राम प्रधान आशा देवी का कहना है कि ग्राम सभा पिपरगंवा  का सफाई कर्मी पिछले कई महीनों से लापता है। इधर का बारिस का मौसम है बारिश होने से गांव की नालियां चोक हो गई है। ग्राम प्रधान का कहना है कई महीनों से नालियों की सफाई नही हुई जिससे गांव मे जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है। सफाई ना होने से कई तरह की बिमारी फैलने का डर बना हुआ है। ग्राम प्रधान का कहना है कई बार हमने ब्लाक तिंदवारी मे सिकायत की कि सफाई कर्मी हमारे ग्राम सभा पिपरगंवा मे से नदारद है लेकिन किसी भी जिम्मेदार आधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। वहीं ग्राम सभा सदस्य मइयादीन यादव का कहना है ग्राम सभा पिपरगंवा मे सफाई व्यवस्था बिल्कुल धड़ाम है। सदस्य बलबीर सिंह का कहना की प्रत्येक ग्राम सभा में एक सफाई कर्मी ब्लाक स्तर से मिला हुआ है लेकीन कागजों मे ही सीमित है। जहां एक ओर भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी स्वक्षता मिशन को लेकर काफी चर्चित है वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है । अब देखना यह की किस तरह की कार्यवाई होती है क्या ग्राम सभा पिपरगंवा मे सफाई कर्मी की तैनाती होती है कि नहीं।
टिप्पणियाँ