रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया शुभारंभ
रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया शुभारंभ 

फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिवर का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की रक्तदान  एक महादान है।जनपद में  इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य संस्थाओं द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है व क्रिटिकल ग्रुप के रक्त का संचय करते हुए समय समय पर जरूरत मंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने अपने विचार व्यक्त किए।
टिप्पणियाँ